कमाई नहीं धन का एकतरफा प्रवाह है यह सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

छत्‍तीसगढ़ की कला, साहित्‍य एवं संस्‍कृति पर संजीव तिवारी एवं अतिथि रचनाकारों के आलेख

लूट का बदला लूट: चंदैनी-गोंदा

  विजय वर्तमान चंदैनी-गोंदा को प्रत्यक्षतः देखने, जानने, समझने और समझा सकने वाले लोग अब गिनती के रह गए हैं। किसी भी विराट कृति में बताने को बहुत कुछ होता है । अब हमीं कुछ लोग हैं जो थोड़ा-बहुत बता सकते हैं । यह लेख उसी ज़िम्मेदारी के तहत उपजा है...... 07 नवम्बर 1971 को बघेरा में चंदैनी-गोंदा का प्रथम प्रदर्शन हुआ। उसके बाद से आजपर्यंत छ. ग. ( तत्कालीन अविभाजित म. प्र. ) के लगभग सभी समादृत विद्वानों, साहित्यकारों, पत्रकारों, समीक्षकों, रंगकर्मियों, समाजसेवियों, स्वप्नदर्शियों, सुधी राजनेताओं आदि-आदि सभी ने चंदैनी-गोंदा के विराट स्वरूप, क्रांतिकारी लक्ष्य, अखण्ड मनभावन लोकरंजन के साथ लोकजागरण और लोकशिक्षण का उद्देश्यपूर्ण मिशन, विस्मयकारी कल्पना और उसका सफल मंचीय प्रयोग आदि-आदि पर बदस्तूर लिखा। किसी ने कम लिखा, किसी ने ज़्यादा लिखा, किसी ने ख़ूब ज़्यादा लिखा, किसी ने बार-बार लिखा। तब के स्वनामधन्य वरिष्ठतम साहित्यकारों से लेकर अब के विनोद साव तक सैकड़ों साहित्यकारों की कलम बेहद संलग्नता के साथ चली है। आज भी लिखा जाना जारी है। कुछ ग़ैर-छत्तीसगढ़ी लेखक जैसे परितोष चक्रवर्ती, डॉ हनुमंत नायडू जैसों

कमाई नहीं धन का एकतरफा प्रवाह है यह

पिछले दिनों छत्तीसगढ के एक आईएएस के घर आयकर विभाग को मिली अनुपातहीन सम्पत्ति  और भोपाल के आईएएस दम्पत्ति के घर के कोने कोने से मिले करोडो के नोटों को देखकर, सुनकर, पढकर मन कुछ अशांत रहा है इसी बीच आज अनिल पुसदकर जी के पोस्ट नें मन में एक जोरदार भूचाल उठा दिया है बडे भाई अनिल पुसदकर जी नें अपने पोस्ट में एक लडकी का उल्लेख किया है जिसके पिता की सडक दुर्घटना में चार दिन पहले ही मृत्यु हो चुकी है और उसके भाई का दोनों गुरदा खराब है, वह लडकी सुबह लोगों के लिये टिफिन बनाकर अपनी पढाई कर रही है. बीमार भाई का इलाज पिता के निजी संस्थान में हाड-तोड नौकरी के बूते हो रही थी और जब पिता की मृत्यु दुर्घटना से हुई तब भी वे अपने बेटे के लिए दवाई लेने जा रहे थे. .................. अनिल भाई नें अपने पोस्ट पर अनेकों अनसुलझे सवाल प्रस्तुत किये हैं.

धन का एकतरफा प्रवाह बार बार हमें बेचैन करता है एक तरफ ऐसे आईएएस है जिनके पास नोटों का अंबार है, बिस्तर मे नोट, किचन के डिब्बो मे नोट, कचरा पेटी मे नोट, नोट ही नोट.  दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो दाने दाने को मोहताज हैं. यै ईश्वर तेरा कैसा न्याय है जिसके पास धन है उसे और .. और..  और धनिक बना रहा है. मेहनत करने वाले जी तोड मेहनत करने के बाद भी किस्मत के अस्तित्व को बरबस स्वीकार रहे हैं. मन में उमडते इन विचारों के बीच मुझे मेरी एक पुरानी कविता याद हो आई, उसे आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं. शायद आपको पसंद आये और मेरे मन को सुकून - 

कमाई

पूरे पांच साल बाद
वो भव्य माल के
उद्धाटन समारोह में आये
मुस्काये
फिर मुझे देख
चकराये
अरे तुम अभी तक !
मैंने दिग्विजय की तरह
स्वीकृति मुस्कान बिखेरी

उसने अपने बढते औकाती ग्राफ का
वाकया सुनाया
अदद पांच साल में मेरा पेट
तीस से सौ हो गया
चार बार इनकम टैक्स का छापा पडा है
अभी चांवल घोटले में पैरोल से हूं
सीबीआई की भी नजरों में हूं
अब आगे भगवान जाने क्या होता है
उसने बडी मासूमी से
प्रायमरी वाली दोस्ती की सहजता से कहा
देश, प्रदेश आदि के बाद
बात इमारत व मुझ तक पहुंची
उसने भव्य माल को निहारते हुए कहा
’पच्चीस करोड में कितना कमाये
क्या बनाये, कितना दबाये‘

'एक अदद बीबी एक बच्चा
बीबी के घर, गहनों की लिप्सा
मध्यम वर्गीय भूख,
बच्चे के महगे खिलौनों की मांग
के बीच भी
औकात से कम वेतन में
हम कर्मठता के साथ मालिक का
यह भवन बनाये
मजे से जी रहे हैं मित्र
आज नहीं तो कल
हमारे भी दिन आबाद होंगें
इसी संतोष का स्वप्न सजाये'

मैंने अपने पिचके गाल
धंसे आंखों वाले मुख मंडल में
चमक बरकरार रखते हुए कहा .

संजीव तिवारी

टिप्पणियाँ

  1. इन लोगों के लिये कुछ कहते नहीं बन रहा, इतनी नफ़रत बड़ती जा रही है, बेचारे लोगों को बेचारगी से कोई बचा नहीं सकता है।

    हमें बाजार में अपने सूत्रों से जो भी खबरें मालूम होती हैं अब उन पर सहज ही विश्वास हो जाता है कि फ़लां आई.ए.एस. ने इस डील में इतने अंदर किये और ढ़िकाने ने इतने...। पर क्या करें सिस्टम है... और इसे तोड़ने के लिये अनिल कपूर "काला बाजार" फ़ेम जैसा कोई असल किरदार चाहिये जो यह सब तोड़ सके। असल जिंदगी में कोई हीरो नहीं है सब जीरो हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. मार्मिक रचना. यह सब देखकर भगवान् के न्याय और मानव के ज़िंदा होने पर शक होना स्वाभाविक ही है.

    जवाब देंहटाएं
  3. मध्यवर्गीय हठधर्मी है कि तंगी में भी खुश रह लेता है. दूसरी तरफ, पैसा तो पर उसे रखने की जगह नहीं..

    जवाब देंहटाएं
  4. क्या कहें...बस्स!! सटीक रचना..सब कुछ कहती!

    जवाब देंहटाएं
  5. आज नहीं तो कल
    हमारे भी दिन आबाद होंगें


    उम्मीद कायम है

    बी एस पाबला

    जवाब देंहटाएं
  6. रस्तोगी जी "काला बाजार" टाइप का कैरेक्टर नहीं चलेगा, "हिन्दुस्तानी" (कमल हासन) वाला कैरेक्टर चाहिये होगा अब तो। राठौर पर चाकू चलाने वाला उत्सव का तरीका अपनाये बिना नेताओं-अफ़सरों की अकल ठिकाने नहीं आने वाली…

    जवाब देंहटाएं
  7. पुसदकर जी के ब्लाग पर टिप्पणी की थी उसे ही फेर बदलकर कह रहा हूँ की मैं चार हज़ार साल तक काम करूं तो भी उतना नहीं कमा सकूंगा जितना उस एक अकेले के पास है हालांकि मेरी नौकरी अच्छी खासी है , फिर वे ग्रामीण जो ७० /= या ८०/= रुपये रोजी पर खटते हैं उनका क्या ? ...एक बात और कई बार छापा मारने वालों की संपत्ति भी सुनी देखी है हमने !

    जवाब देंहटाएं
  8. तो कवि बनते जा रहे हो .. मै भी सोच रहा हूँ एक कवि प्रशिक्षण केन्द्र खोल ही दूँ जहाँ आई ए एस को भी लिख्नना -पढना सिखाऊँ ।

    जवाब देंहटाएं
  9. ... अब भ्रष्टाचारियों को भी ईनाम दिया जाना चाहिये क्योंकि वे इतने बडे-बडे कारनामे जो कर रहे हैं!!!!

    जवाब देंहटाएं
  10. टॉल्स्टॉय की कहानी याद आती है - एक आदमी को कितनी जमीन चाहिये?! दो गज!

    जवाब देंहटाएं
  11. मार्मिक रचना,सटीक.......,

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है. (टिप्पणियों के प्रकाशित होने में कुछ समय लग सकता है.) -संजीव तिवारी, दुर्ग (छ.ग.)

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भट्ट ब्राह्मण कैसे

यह आलेख प्रमोद ब्रम्‍हभट्ट जी नें इस ब्‍लॉग में प्रकाशित आलेख ' चारण भाटों की परम्परा और छत्तीसगढ़ के बसदेवा ' की टिप्‍पणी के रूप में लिखा है। इस आलेख में वे विभिन्‍न भ्रांतियों को सप्रमाण एवं तथ्‍यात्‍मक रूप से दूर किया है। सुधी पाठकों के लिए प्रस्‍तुत है टिप्‍पणी के रूप में प्रमोद जी का यह आलेख - लोगों ने फिल्म बाजीराव मस्तानी और जी टीवी का प्रसिद्ध धारावाहिक झांसी की रानी जरूर देखा होगा जो भट्ट ब्राह्मण राजवंश की कहानियों पर आधारित है। फिल्म में बाजीराव पेशवा गर्व से डायलाग मारता है कि मैं जन्म से ब्राह्मण और कर्म से क्षत्रिय हूं। उसी तरह झांसी की रानी में मणिकर्णिका ( रानी के बचपन का नाम) को काशी में गंगा घाट पर पंड़ितों से शास्त्रार्थ करते दिखाया गया है। देखने पर ऐसा नहीं लगता कि यह कैसा राजवंश है जो क्षत्रियों की तरह राज करता है तलवार चलता है और खुद को ब्राह्मण भी कहता है। अचानक यह बात भी मन में उठती होगी कि क्या राजा होना ही गौरव के लिए काफी नहीं था, जो यह राजवंश याचक ब्राह्मणों से सम्मान भी छीनना चाहता है। पर ऊपर की आशंकाएं निराधार हैं वास्तव में यह राजव

क्या सफेद फूलो वाले कंटकारी (भटकटैया) के नीचे गडा खजाना होता है?

8 . हमारे विश्वास, आस्थाए और परम्पराए: कितने वैज्ञानिक, कितने अन्ध-विश्वास? - पंकज अवधिया प्रस्तावना यहाँ पढे इस सप्ताह का विषय क्या सफेद फूलो वाले कंटकारी (भटकटैया) के नीचे गडा खजाना होता है? बैगनी फूलो वाले कंटकारी या भटकटैया को हम सभी अपने घरो के आस-पास या बेकार जमीन मे उगते देखते है पर सफेद फूलो वाले भटकटैया को हम सबने कभी ही देखा हो। मै अपने छात्र जीवन से इस दुर्लभ वनस्पति के विषय मे तरह-तरह की बात सुनता आ रहा हूँ। बाद मे वनस्पतियो पर शोध आरम्भ करने पर मैने पहले इसके अस्तित्व की पुष्टि के लिये पारम्परिक चिकित्सको से चर्चा की। यह पता चला कि ऐसी वनस्पति है पर बहुत मुश्किल से मिलती है। तंत्र क्रियाओ से सम्बन्धित साहित्यो मे भी इसके विषय मे पढा। सभी जगह इसे बहुत महत्व का बताया गया है। सबसे रोचक बात यह लगी कि बहुत से लोग इसके नीचे खजाना गडे होने की बात पर यकीन करते है। आमतौर पर भटकटैया को खरपतवार का दर्जा दिया जाता है पर प्राचीन ग्रंथो मे इसके सभी भागो मे औषधीय गुणो का विस्तार से वर्णन मिलता है। आधुनिक विज्ञ

क्या कौरव-पांडव का पौधा घर मे लगाने से परिवार जनो मे महाभारत शुरु हो जाती है?

16. हमारे विश्वास , आस्थाए और परम्पराए: कितने वैज्ञानिक , कितने अन्ध-विश्वास ? - पंकज अवधिया प्रस्तावना यहाँ पढे इस सप्ताह का विषय क्या कौरव-पांडव का पौधा घर मे लगाने से परिवार जनो मे महाभारत शुरु हो जाती है? आधुनिक वास्तुविदो को इस तरह की बाते करते आज कल सुना जाता है। वे बहुत से पेडो के विषय ने इस तरह की बाते करते है। वे कौरव-पांडव नामक बेलदार पौधे के विषय मे आम लोगो को डराते है कि इसकी बागीचे मे उपस्थिति घर मे कलह पैदा करती है अत: इसे नही लगाना चाहिये। मै इस वनस्पति को पैशन फ्लावर या पैसीफ्लोरा इनकार्नेटा के रुप मे जानता हूँ। इसके फूल बहुत आकर्षक होते है। फूलो के आकार के कारण इसे राखी फूल भी कहा जाता है। आप यदि फूलो को ध्यान से देखेंगे विशेषकर मध्य भाग को तो ऐसा लगेगा कि पाँच हरे भाग सौ बाहरी संरचनाओ से घिरे हुये है। मध्य के पाँच भागो को पाँडव कह दिया जाता है और बाहरी संरचनाओ को कौरव और फिर इसे महाभारत से जोड दिया जाता है। महाभारत मे इस फूल का वर्णन नही मिलता है और न ही हमारे प्राचीन ग्रंथ इसके विषय मे इस तरह क